लोहरदगा, मई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में अब तक 66.59 फीसदी बच्चों का अपार कार्ड बन चुका है। वर्ष 2024-25 में कक्षा एक से 12 तक में नामांकित एक लाख 16 हजार 649 बच्चों में से 77 हजार 672 बच्चों का अपार कार्ड जनरेट कर लिया गया है। वहीं वर्तमान में वर्ष 2025-26 के लिए अपार जेनरेट करने के लिए अब तक पोर्टल ओपन नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग इस बार अधिक से अधिक बच्चों का अपार कार्ड जेनरेट करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। विद्यार्थियों को अपार कार्ड के लिए विद्यालय नामांकन संख्या, आधार कार्ड, जेंडर, जन्मतिथि की आवश्यकता होती है। वहीं आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से अपार कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है। बहुत से बच्चों का आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि में भिन्नता के कारण अपार कार्ड नहीं बन पा रहा है। यही कारण है कि सरकार की ओर से सभी बच्च...