लोहरदगा, मार्च 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम का पिच बेहतरीन है। हमें तो काफी अच्छा लगा। बैटिंग के लिए जब हम उतरे तो पहले ही गेंद पर चौका लग गया। दूसरे गेंद में छक्का मारने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के बाद मैच खेलने का मौका मिला। जब बैट उठाया तो यह अनुभव हुआ, कि नया काम करने निकल पड़ा हूं। उन्होंने लोहरदगा के दर्शकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बेबाकी से बच्चों, प्रशासनिक अधिकारियों, महिला फ़ैंस सबको ऑटोग्राफ दिया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि सचमुच झारखंड में खिलाड़ियों का बेहतर भविष्य है। जहां पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जैसे स्पोर्ट्स प्रमोटर हो तो वहां कहना ही क्या है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...