लोहरदगा, अक्टूबर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में लोहरदगा प्रीमियर लीग के आयोजन के साथ तीन नवंबर से खेलप्रेमियों में फुटबाल का खुमार छाएगा। जोगो बोनितो- यानी खूबसूरत खेल के नाम से दुनिया भर में लोकप्रिय फुटबाल का लोहरदगा में जबर्दस्त क्रेज है। इसे बढ़ावा देने और युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लोहरदगा प्रीमियर लीग का आयोजन तीन से 10 नवंबर तक शहर नदिया स्कूल मिनी स्टेडियम में होगा। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में लोहरदगा सांसद सह जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बताया कि प्रतियोगिता फीफा के नियमों के अनुसार खेली जाएगी। टूर्नामेंट में जिले के सभी प्रखंडों के नाम पर कुल 08 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, साथ ही विदेशी फुटब...