लोहरदगा, नवम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में फुटबाल का रोमांच सोमवार से खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलेगा। जिले में पहली बार राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तर्ज पर लोहरदगा प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है। ऐतिहासिक सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस नदिया हिन्दू ग्राउंड में लीग के मैच खेले जाएंगे। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत लीग का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी, सामाजिक, राजनीति कार्यकर्ता, खिलाड़ीगंण के साथ-साथ अन्य जिलों के अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में होनेवाले इस आयोजन से जिले में फुटबाल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश हो रही है। स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने, उनसे सीखने का मौका मिलेगा। आयोजन कमेटी ने टूर्नाम...