लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। आगामी तीन नवंबर से शुरू होने वाली लोहरदगा प्रीमियर लीग -एलपीएल को लेकर लोहरदगा में फुटबाल टीमें तैयारी में जुटी हैं। इसमें आठ टीमें खेलेंगी। जिनके खिलाड़ी कोच के मार्गदर्शन में पसीना बहा रहे हैं। भंडरा बुल्स फुटबाल टीम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। खिलाड़ियों के फिटनेस और टीम तालमेल को मजबूत करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय मैदान, भंडरा में चल रहे कैंप में 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को तकनीकी, रणनीतिक और फिटनेस से जुड़ी विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान भंडरा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू, विनय उरांव, दानियाल लकड़ा समेत कई खेल प्रेमी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। एलपीएल में बेहतर प्रदर्शन को लेकर ...