लोहरदगा, जुलाई 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा पेशरार मुख्य मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध के केकरांग झरना के पास शुक्रवार को पूर्वाहन लगभग 10 बजे भूस्खलन से विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे इस मार्ग में दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। समाचार लिखे जाने तक भी सड़क से पूरी तरह से पेड़ की डालियों को नहीं हटाया जा सका है। जानकारी के मुताबिक पेड़ के गिरने से जब सड़क पूरी तरह से जाम हो गया, तो क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचकर पेड़ की डोलियों को काटकर अपने घर ले गए। इससे मार्ग पर आवागमन सुचारू हुआ। राहगीरों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...