लोहरदगा, मार्च 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में मरीजों की सेवा के लिए 18 एम्बुलेंस संचालित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी कई बार समय से पर एम्बुलेंस नही मिलने से मरीजों की जान असमय चली जाती है। जिले में 11, 108 एम्बुलेंस, दो सदर अस्पताल के एम्बुलेंस, एक 104 एम्बुलेंस समेत सभी चार सीएचसी में एक-एक एम्बुलेंस तैनात हैं। इसके बावजूद भी कई बार मरीजों को एम्बुलेंस समय पर नही मिल पाता है। ऐसी स्थिति में मरीज को निजी वाहन या अन्य माध्यमों से अस्पताल पहुंचाया जाता है। जिससे मरीज के परिजनों पर आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है वहीं निजी वाहन में मरीज की जान बचाने के लिए आक्सीजन तक नही रहता है। मरीज के परिजनों का कहना है कि फोन करने के बाद भी कई बार समय से एम्बुलेंस नही मिल पाता। तब उन्हें अपने जुगाड़ से मरीज को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। कई बार 108 ...