लोहरदगा, जुलाई 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कुडू प्रखंड के टिको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन के द्वारा नीली क्रांति को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। कालेज के विभिन्न फेकल्टी के प्रशिक्षु मछली पालन की बारीकियां सीखने के साथ-साथ मछली पालन से भी जुड़ रहे हैं। कालेज के बीएड और डीएलएड संकाय के प्रशिक्षुओं के वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम के अंतर्गत मत्स्य पालन सम्मिलित है। जिसके लिए अवस्थित अविराम संस्थान के प्रशिक्षुओं को मत्स्य पालन की बारीकियां बतायी जा रहीं है। अविराम सचिव इन्द्रजीत भारती द्वारा प्रशिक्षुओं को स्वावलंबन के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए निशुल्क मत्स्य जीरा विवरण जिनके पास जल क्षेत्र की उपलब्धता करने की योजना को मूर्त रूप प्रदान किया गया। संस्थान कार्यकर्ता सह हैचरी संचालक विश्वजीत, लक्ष्मण और बीरेन्द्र की उपस्थिति में बीएड ...