लोहरदगा, जून 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला परिषद लोहरदगा की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में सभी प्रखण्डों में वर्षा की वजह से जहां भी रोड किनारे मिट्टी धंसी है, पुल टूटा है, बिजली की समस्या पैदा हुई है, इसकी जानकारी जिला परिषद सदस्यों द्वारा दी गई। किस्को मोड़ में आदिवासी अखरा के ढहने की जांच का आदेश उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दिया। जनसरोकार से जुड़े कार्यों को तत्काल करने का आदेश दिया। केवाईसी के लिये जहां पर बैंक ऊपरी तल्ले पर है, वहां पर वृद्धों और दिव्यांगों के लिए आसान उपाय करने को कहा गया। सभी प्रखंडों के डायवर्सन का मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। सेन्हा में पाखरटोली में नहर और रोड धंसने, हनहट में हुदू का पुल टूटने, कुडू प्रखंड के मुख्यालय के पास बह रही नाली को ठीक करने, कुडू में कोल्ड स्टोरेज की मरम्मत करने, सभी पं...