लोहरदगा, मई 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला का स्थापना दिवस समारोह शनिवार 17 मई को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाहरणालय मैदान में विकास मेला का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। विकास मेला में कुल 25 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग एवं जेटीडीएस, राजस्व विभाग एवं यूआईडी, उद्योग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग, जेएसएलपीएस, नगर परिषद, उद्यान, कृषि, भूमि संरक्षण, जल छाजन, श्रम नियोजन, एवं प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, हिंडाल्को, बैंक, परिवहन विभाग, मत्स्य, सहकारिता, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग के स्टॉल शामिल हैं। विकास मेला में परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व वरीय पदाधिकारियों ने शुक्रवार क...