लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में बलदेव साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट को लेकर जिलेभर में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। आयोजन 10 से 13 फरवरी 2026 तक होगा। जबकि इसका शानदार उद्घाटन समारोह नौ फरवरी 2026 को किया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सांसद और लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देशभर के नामी खिलाड़ी और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि लोहरदगा जैसे छोटे जिले में इस स्तर का आयोजन होना यहां के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत यह हो...