रांची, नवम्बर 10 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित डब्ल्यू जॉन मल्टीपर्पस बोर्डिंग स्कूल मैदान में डॉ मसीह प्रकाश एक्का मेमोरियल छह दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। रोमांचक मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद, टाई ब्रेकर चक्रधरपुर ने पोलोन एफसी फुटबॉल टीम लोहरदगा को एक गोल से हराया। इस दौरान विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि जेसीए अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय नाथ शाहदेव, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नंद किशोर मेहता, झामुमो नेता कलाम आजाद, और प्राचार्या डॉ सुफल एक्का ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी और चेक देकर सम्मानित किया। इस दौरान विजेता चक्रधरपुर फुटबॉल टीमRs. को 70 हजार रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता पोलोन एफसी लोहरदगा को Rs.40 हजार रुपये और ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर ओल्ड इ...