लोहरदगा, अगस्त 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के परिणामों के आधार पर जिले को 76 नए सहायक आचार्य (सहायक शिक्षक) आवंटित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुनंदा दास ने कहा कि इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही। जिसमें काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन के चरण शामिल थे। यह नए शिक्षक जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में तैनात किए जाएंगे। जिससे शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार होगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। यह नियुक्ति जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नए शिक्षकों के आने से न केवल कक्षाओं में शिक्षण कार्य ...