लोहरदगा, मई 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति, लोहरदगा की ओर से जिला स्तरीय टीबी फ्री पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को नया नगर भवन, लोहरदगा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने की। लोहरदगा जिले में कुल सात पंचायतों को टीबी फ्री घोषित किया गया है। जिसमें गडरपो, बड़ागाई, मसमानो, उरुमुरु, बड़कीचम्पी, परहेपाट और खरकी पंचायत शामिल हैं। इन सभी पंचायतों ने टीबी फ्री पंचायत के लिए निर्धारित सभी छह मापदंडों को पूरा किया है। इसके लिए इन सभी पंचायतों के मुखिया को डीडीसी के द्वारा सम्मानित किया गया। डीडीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पंचायतों में ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक कर समस्याओं को दूर कर सकते हैं। पंच...