लोहरदगा, अक्टूबर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गूंज उठा है। जिले के होनहार युवा सत्यप्रकाश ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई बहुचर्चित वेब सीरीज़ द बैड्स आफ बालीवुड में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। घर लौटने पर उनका झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के किस्को प्रखंड उपाध्यक्ष मोईन अंसारी ने माला पहनाकर और बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मोईन अंसारी ने कहा सत्यप्रकाश ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल लोहरदगा बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। वे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने आगे कहा कि सत्यप्रकाश ने शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ द बैड्स आफ बालीवुड में अहम किरदार निभाया है। इससे पहले उन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज़ पंचायत और फिल्म ग्राउंड...