लोहरदगा, नवम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में गत वर्ष 1.5 लाख क्विंटल धान खरीद के लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत कुल 75 हजार क्विंटल धान की खरीद हुई थी। जिले के 4000 रजिस्टर्ड किसानों में से 620 किसानों ने धान की बिक्री की थी जिनका शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। वर्तमान में किसी भी किसान का भुगतान लंबित नही है। यही कारण है कि जिले में धान का मूल्य प्राप्त करने के लिए किसानों की कोई मूवमेन्ट नही है। वहीं विभाग अब नए फसल की खरीदारी की तैयारी कर रहा है। मामले में जिले के किसान सोमदेव साहू, इरफान अंसारी, सूर्यदेव भगत आदि का कहना है कि इस बार धान के पैसे के लिए अधिक दौड़ नही लगानी पड़ी। समय पर भुगतान हो जाने से उन्हें कृषि कार्य मे भी राहत रही। उनका कहना है कि वे इस बार भी सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य के आधार पर सरकार को ही अपनी फस...