लोहरदगा, अप्रैल 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले में सोमवार अपराहन गरज के साथ रिमझिम बारिश हुई। वहीं पेशरार प्रखंड मुख्यालय और आसपास के इलाकों में सोमवार के दोपहर में तेज बारिश ओलावृष्टि और आंधी से भारी नुकसान हुआ है। इससे किसान मायूस हैं।पहाड़ और जंगलों से अच्छादित इस इलाके में बड़े-बड़े ओले गिरने से न केवल सब्जी की खेती, बल्कि गेहूं, महुआ, आम- जामुन, कटहल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बड़े ओले गिरने के कारण दर्जनों मुर्गियां और कुछ बकरियां मर गई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लीलू देवी ने बताया कि उनकी बकरी ओला वृष्टि के दौरान बाहर में बंधी रह गयी थी। इस वजह से उसे ओले की चोट सहने पड़े। इससे उसकी मौत हो गई। ओलावृष्टि के कारण पेशरार, चंदलगी, होन्हे, ओनेगड़ा, मदनपुर, लावापानी दुग्गू, केरार, चैनपुर, इचुवाटांड आदि इलाके के सैक...