रांची, मई 8 -- रांची। विशेष संवाददाता लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के पाही गांव में पेयजल की स्थिति पर गुरुवार को लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया गया कि गांव में पेयजल का संकट है। डालसा की रिपोर्ट देखने के बाद हाईकोर्ट ने सरकार के जवाब पर असंतोष जताया। चीफ जस्टिल एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने मौखिक कहा कि पेयजल लोगों के जीवन के लिए जरूरी है। इसलिए इसकी किल्लत नहीं होनी चाहिए। जल्द से जल्द उस गांव के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए। कोर्ट ने अगली सुनवाई में डालसा के सुझाव के आलोक में सरकार को प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई निर्धारित की। इस संबंध में भोला भगत ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पाही गांव में पान...