लोहरदगा, अगस्त 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। प्रथम पूज्य गणपति बप्पा के जन्मदिन पर विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर मंगलवार को लोहरदगा शहर से लेकर गांव-चौपाल तक जबरदस्त उत्साह देखा गया। अधिकांश पूजा पंडालों में पांच दिन के गणपति की स्थापना की गई है। पूजा के उपरांत लगभग सभी पूजा पंडालों में भंडारे का आयोजन किया गया। संध्या आरती के समय पंडालों में भारी भीड़ देखी गई। पंडालों और देवालयों में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है। लोहरदगा शहर के शांति नगर किस्को मोड देवस्थल, बस पड़ाव के निकट शास्त्री नगर ढोढहा टोली,बजरंग दल अमला टोली बड़ा तालाब, राणा चौक लहेरी मुहल्ला,बौली बगीचा नवडीपाडा, कृषि बाजार समिति परिसर, बीआईडी मुहल्ला, वाल्मीकि नगर के अलावा किसी को प्रखंड के अरेया गांव,कुडू, सेन्हा और भंडरा प्रखंड बस्ती में भव्य पंडालों...