लोहरदगा, जुलाई 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। मानसून आते ही लोहरदगा जिले के नदी, तालाब, डैम, नाले, झरने लबालब भरकर खतरनाक हो चुके हैं। वही उफनती जलधारा में डूबने के मामले भी बढ़ गए हैं। आये दिन लबालब भरे नदी,तालाब और डोभा में डूबने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं,जरा सी लापरवाही हुई नहीं की डूबना तय है। नदी,तालाब में डूब कर जान गवाने वालों में अधिकतर स्कूली बच्चे, किशोर और नवयुवक होते हैं, जो चोरी छुपे स्कूल -कॉलेज से घरवालों को बिना बताए नहाने का शौक पाले नदी- नालों में पहुंच जाते हैं और गहराई का अंदाज नहीं होने के कारण असमय काल के गाल में समा जाते हैं। वहीं इन दिनों सेल्फी और रील बनाने के क्रेज मे युवा नदी- तालाब में पहुंच जाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। डूबने से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है,इसके बावजूद भी जिले के किसी भी तालाब, न...