लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के माटी के कारीगरों के बनाए दीयों से देश की राजधानी नई दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्य और झारखंड के जिले रौशन होंगे। लोहरदगा में बने दीयों की मांग दूसरे राज्यों में भी है। कारीगर कई खेप में दीये बनाकर बाहर भेज चुके हैं। लोहरदगा के 65 वर्षीय माटी कलाकार अमला टोली निवासी महादेव महतो द्वारा गढ़े गए दीये राजस्थान, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और रांची के घरों को जगमग करेंगे। यह 3000 दीये तैयार कर अबतक बाहर भेज चुके हैं। पावर गंज कुम्हार मोहल्ला निवासी राजू प्रजापति और संजय प्रजापति भी दीये नई दिल्ली भेजते रहे हैं। राजू इस बार 200 ग्वालिन बना रहे हैं। इनका कहना है कि मौसम ने साथ नहीं दिया अन्यथा और बेहतर निर्माण हो सकता था। रामदेव प्रजापति पांच हजार दीये बनाकर बाहर भेज चुके हैं। सनातनी परंपरा और अनुष्ठ...