लोहरदगा, अप्रैल 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कराटे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 13 मेडल जीतकर जिले का नाम बढ़ाया है। ज्ञात हो कि कानपुर के द स्पॉट हब में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित प्रथम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन आफ़ इंडिया के द्वारा किया गया था। जिसमें लोहरदगा जिला कराटे संघ और एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 11 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चैंपियनशिप में मलेशिया, वियतनाम, दुबई, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें लोहरदगा के मेन डोजो ललित नारायण स्टेडियम के सानिया परवीन ने मलेशिया वियतनाम और दुबई के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए काता में गोल्ड मेडल और कुमिते में थाईलैंड और बांग्लादेश को हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल के हकदार...