लोहरदगा, जुलाई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के लोहरदगा-कुडू मुख्य सड़क पर स्थित कड़ाक के समीप सोमवार दोपहर को स्कूटी और पल्सर बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कड़ाक निवासी वासुदेव उरांव के पुत्र शंभू उरांव, के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों में महुगांव निवासी जून उरांव, राजरोम निवासी संजय उरांव, और कड़ाक निवासी प्रयाग कुमार शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शंभू उरांव और प्रयाग कुमार स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक, जिस पर जून उरांव और संजय उरांव सवार थे, से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को लोहरदग...