लोहरदगा, मई 20 -- लोहरदगा, संवाददाता।राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान के द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के लिए होनेवाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लोहरदगा की शिवानी कुमारी जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। बेसिक हाई स्कूल स्कूल सेन्हा की छात्रा शिवानी कुमारी का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर प्रतियोगिता में 16 मई को हुआ, जो ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव प्लस टू स्कूल रांची के सभागार में आयोजित हुआ था।गाइड शिक्षिका चांदनी शाहदेव के नेतृत्व में शिवानी कुमारी ने इसमें शानदार प्रदर्शन कर और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाकर न केवल जिले को बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। सेंसर लगे टेस्ट टयूब को इस्तेमाल करने की आटोमेटिक तकनीक से जुड़ा माडल बनाया है। इससे लैब और केमिकल से जुड़े कार्यों में काफी सहूलियत होगी। पिछले साल इसी स्कूल की छात्रा...