लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा की मेडिकल आफिसर डा दीप्ति मलिका कुजूर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ है। विगत दिन रांची में आयोजित कार्यक्रम में डा दीप्ति को सीएम की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया। नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ ने नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रा और सदर अस्पताल में कार्यरत डा दीप्ति को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के हाथों सम्मानित होने पर बधाई दी है। नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ के सागर वर्मा ने कहा है कि इनके सम्मान से संघ खुद को सम्मानित महसूस कर रहा है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। बधाई देने वालों में नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ जिला अध्यक्ष कलिंद्र उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी...