लोहरदगा, अप्रैल 23 -- लोहरदगा। एसजीएफआई अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता में लोहरदगा की बेटियों ने दमदार खेल दिखाते हुए झारखंड को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया है। फाइनल मुकाबले में मणिपुर जैसी सशक्त टीम 2-0 से हराकर झारखंड चैंपियन बनी। इसमें पूरे टूर्नामेंट में लोहरदगा के टाकू निवासी प्रेम कुजूर और सुधा कुजूर की पुत्री एंजेल कुजूर और जांगी निवासी महावीर उरांव और मुनि उरांव की पुत्री अनिमा कुमारी का खेल शानदार रहा। दोनों खिलाड़ी गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल माराडीह कुडू की छात्रा हैं। दोनों ने मणिपुर के इंफाल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया। जिला की दोनों होनहार फुटबॉल खिलाड़ी एंजेल कुजूर और अनिमा कुमारी यंग वॉरियर्स ...