लोहरदगा, मार्च 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कॉलेज परिसर में लोहरदगा के साहू परिवार और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अमित गुप्ता ने गुरुवार की रात्रि में आधुनिक और मॉडर्न लाइट से सजे मंच में भव्य और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खुद मंच पर वह थिरके और तमाम दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया। अमित गुप्ता ने कहा कि लोहरदगा के लोग गीत संगीत और कला संस्कृति के जबरदस्त पारखी हैं अनुशासन में कार्यक्रम का आनंद और लुत्फ उठते हैं इससे कलाकार का मनोबल ऊंचा होता है। अमित गुप्ता अपने टीम के साथ लोहरदगा पहुंचे थे उनका आयोजन समिति की ओर से धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा के डीसी डॉ वाघमारे कृष्ण प्रसाद,पुलिस कप्तान हरिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि ने स्वागत किया। धीर...