लोहरदगा, दिसम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड का ऐतिहासिक लोहरदगा रेलवे स्टेशन अब पूर्णतः आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा है। वर्ष 2025 में रेलवे के विकास को ले अभूतपूर्व काम हुआ है। जहां रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण, स्टेशन का विस्तार, यात्री सुवीधाओं में बढ़ोतरी, लिफ्ट का निर्माण, आकर्षक और सुंदर लाइटों से सजा आधुनिक स्टेशन, राजधानी एक्सप्रेस, चोपन एक्सप्रेस, संतरागाछी- अजमेर शरीफ़ एक्सप्रेस सासाराम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का ठहराव जिला के रेल यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का विकास और सुंदरीकरण किया जा रहा है। लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के कारण न सिर्फ स्थानीय निवासियों को फायदा हुआ है, बल्कि गुमला- सिमडेगा, लातेहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा आसपास के बाहरी यात्रियों को भी लोहरद...