लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा,संवाददाता।लोहरदगा के लिए मंगलवार हादसों वाला साबित हुआ। बिना गलती किए दूसरों के लापरवाही के कारण चार लोगों की जान चली गई और पांच लोग घायल हो गए। उनके घरों में चीख पुकार और रोने बिलखने की आवाज सुनाई पड़ रही है। तमाम लोग शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों को बद्दुआ दे रहें हैं। रात्रि आठ बजे कुडू के हुदू निवासी छोटू नामक युवा बाइक चालक ट्रक से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। लोहरदगा के पतराटोली क्षेत्र में बाइक राइडर जमील कुरैशी और हाफिज उल्ताफ हेलमेट लगाए हुए थे, पर उन्हें क्या पता था कि, कोई शराबी ड्राइवर उनको रौंद कर चला जाएगा। इससे उनकी मौत हो जाएगी। जमील कुरैशी लोहरदगा बांग्ला बस्ती निवासी स्व हाजी नबीबुल कुरैशी के पुत्र और पती मिस्त्री हाजी कलीम के भाई थे। जबकि हाफिज अल्ताफ रामगढ़ जिले के पतरातू से वहां ...