लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अंचल गुमला के अधीनस्थ लोहरदगा गुमला और सिमडेगा विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के तमाम गांव में मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना (मुजी) के तहत तीव्र गति से बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा। आम उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिले इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं ट्रांसफार्मर के खराब होने या जलने की स्थिति में उसे रिप्लेस करने को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उक्त बातें विद्युत आपूर्ति आंचल गुमला के अधीक्षण अभियंता पद पर मंगलवार को योगदान करने के बाद सुशील भगत ने कही। वह फिलवक्त गुमला एमआरडब्ल्यू में ही कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्य थे। प्रोन्नति के साथ उन्होंने अधीक्षण अभियंता के रूप में पदभार संभाल लिया । इस मौके पर लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले के तमाम कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंता के अल...