लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। शनिवार को लोहरदगा सदर प्रखंड परिसर नगर भवन में ट्रक आनर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें मुख्य रूप से ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस बैठक में लगभग 800 ट्रक मालिकों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर से संरक्षक से कहा की तीन- चार ट्रक एसोसिएशन होने के कारण काम करने में काफी कठिनाई होती है। आपस में सामंजस्य नहीं मिलता है। जिसका सीधा फायदा दूसरे को होता है। नुकसान ट्रक मालिकों को होता है सभी ट्रक मालिकों ने संरक्षक धीरज प्रसाद साहू से एक ही संगठन के लिए पहल होनी चाहिए,जो सभी माइंसों का नेतृत्व करें।इस पर सहमति जताते हुए धीरज प्रसाद साहू ने घोषणा की की एक संगठन का चुनाव होगा। इस मौके पर धीरज प्रसाद साहू...