गुमला, जनवरी 30 -- गुमला संवाददाता। स्थानीय सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि लोहरदगा लोकसभा की जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने संसद के पहले सत्र में सरना धर्मकोड की मान्यता और सिरा सीता नाले-अंजन धाम को पर्यटन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का मुद्दा उठाने की बात कही। वे बुधवार को आदिवासी उच्च विद्यालय गढ़टोली,गुमला के स्थापना दिवस सह स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुखातिब थे। उन्होंने विद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने पर संस्थापकों स्व.नारायण भगत, मनोहर तिर्की और सारू कुंवर उरांव को नमन करते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने शिक्षा का अलख जगाकर क्षेत्र के विकास की नींव रखी।उन्होंने अपने संबोधन में परमवीर अलबर्ट एक्का के नाम पर सैनिक स्कूल की स्थापना और लोहरदगा,गुमला व सिमडेगा रेलवे विस्तार क...