बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लोहरका में शनिवार को सीआरपीएफ के जवान की हृदयगति रूकने से मौत हो गई।चिकित्सकों ने पार्थिव शरीर को पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देर शाम गमगीन माहौल में जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दे कि गांव लोहरका निवासी रामकुमार शर्मा के दूसरे नंबर के 42 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र शर्मा सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर दिल्ली में तैनात थे।17 दिसंबर को वह छुट्टी लेकर गांव आए हुए थे।बताया जाता है कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे वीरेंद्र शर्मा को हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया।आनन फानन में परिजन उनको जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बाद में पार्थिव शरीर को पोस्मार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। बंटी शर्मा ने बताया कि वह 2002 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।हाल ही में ह...