गिरडीह, जून 9 -- गिरिडीह। पचंबा-तेलोडीह मुख्य मार्ग पर मौजा लोहपिट्टी में खुलेआम गैर-मजरुआ सह प्रतिबंधित भूमि की घेराबंदी की जा रही है, जिसे देखकर स्थानीय ग्रामीण सकते में हैं। पिछले तीन-चार दिनों से माफियाओं की टोली बंजर रही इस भूमि की चहारदीवारी करने पर जी-जान लगा रखी है। हालांकि भूमि की जारी घेराबंदी को रोक पाने में दूसरी और प्रशासन विफल दिख रहा है। खुलेआम भूमि की घेराबंदी होने से जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। लोगों का कहना है कि इसे रोक पाने में प्रशासन नतमस्तक दिख रहा है। मुख्यालय से महज छह-सात किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में लोहपिट्टी क्षेत्र है। मुख्य मार्ग से सटी इस भूमि की घेराबंदी करने में काफी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। ग्रामीण इससे भयभीत हैं। खासतौर से मुख्य मार्ग होने से यह मार्ग काफी बिजी रहता है। ऐसे में घेर...