गिरडीह, जुलाई 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहपिट्टी में गोचर भूमि की बाजबरन घेराबंदी पर जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। बीते आठ जुलाई को लोहपिट्टी के अमरदीप कुमार के अलावा छोटू रजक, राजेश शर्मा, महादेव सिंह, भातु साव, नकुल साह के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन को गिरिडीह डीसी ने गंभीरता से लिया और सदर एसडीओ को इस मामले को स्वयं देखने को कहा है। दिए आवेदन में अमरदीप ने कहा कि मौजा लोहपिट्टी, खाता नंबर 97, प्लांट नंबर 779-738 जिसका कुल रकबा 6.58 एकड़ है। लगभग 30 वर्षो से यह जमीन गांव के दखलकार में चले आ रहे है और जरुरत के हिसाब से सभी मिलकर यह सामाजिक गोचर भूमि का उपयोग भी करते आ रहे है। कहा कि भू-माफियाओं द्वारा इस गोचर भूमि को हड़पने की नियत से भूमि पर काम तक लगा दिया गया है। जिसका विरोध करने पर जान से मारने तक की धमकी ...