मधुबनी, जुलाई 14 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा झंझारपुर प्रखंड के लोहना गांव में एक औद्योगिक प्रांगण स्थापित करने की घोषणा के आलोक में, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को पटना से आई छह सदस्यीय सोशल एसेसमेंट टीम ने लोहना दक्षिण पंचायत के लालगंज, सर्वसीमा और अन्य गांवों में प्रस्तावित भूमि का अवलोकन किया। टीम ने स्थानीय रैयतों (भूस्वामियों) से बातचीत की और भूमि अधिग्रहण के संबंध में उनका फीडबैक लेते हुए फॉर्म भी भरवाया। सोशल एसेसमेंट टीम में नागेंद्र कुमार, ऋतु सिंह, रणधीर प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार सिंह और फूलचंद्र कुमार शामिल थे। टीम ने बताया कि इस परियोजना के लिए कुल 254 एकड़ 12 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिससे 749 रैयत प्रभावित होंगे। टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वे का काम अगले...