गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- - जिले की सोसाइटियों में धूमधाम के साथ सामूहिक रूप से मनाया लोहड़ी का त्योहार - अग्नि कि चारों तरफ घूमते हुए रेवड़ी, गजक और मूंगफली का लगाया भोग, एक साथ गाया दुल्ला भट्टी वाला गीत गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले की सोसाइटी और कॉलोनियों में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सभी जगह पंजाबी गीतों की गूंज रही। ढोल की थाप और अग्नि के चारों तरफ मूंगफली, रेवड़ी और गजक का भोग लगाते हुए भांगड़ा और गिद्दा किया। कई सोसाइटियों में डीजे की धुन पर भी लोग थिरके। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में सामूहिक रूप से लोहड़ी मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र अग्नि जलाकर हुई। अग्नि के चारों ओर लोगों ने मूंगफली, गजक, रेवड़ी और अन्य पारंपरिक मिठाइयों का भोग ...