बुलंदशहर, जनवरी 13 -- जिले में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व बेहद हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर के डिप्टी गंज से लेकर देहात के इलाकों तक उत्सव की भारी चमक दिखाई दी। शाम ढलते ही पूरा जिला लोहड़ी के गीतों और ढोल की थाप से गूंज उठा। आस्था के इस पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। शाम को महिलाओं और पुरुषों ने नए वस्त्र धारण कर लोहड़ी पूजन किया। शुभ मुहूर्त में लोहड़ी जलाई गई और उसमें मूंगफली, रेवड़ी व मक्का के दानों की आहुति दी गई। पवित्र अग्नि की परिक्रमा करते हुए श्रद्धालुओं ने परिवार और संसार में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। लोहड़ी पर्व पर नगर के डिप्टी गंज, लाल तालाब गुरुद्वारा, लाजपतपुरी पंजाबी कॉलोनी, देवीपुरा और कृष्णानगर सहित अन्य क्षेत्रों में देर रात तक जश्न रहा। ढोल-नगाड़ों के बीच युवाओं ने जमक...