बुलंदशहर, जनवरी 12 -- लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व को हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलेभर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गुरुद्वारों, स्नान घाटों और खिचड़ी वितरण कार्यक्रमों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया सैल को भी अफवाहों से निपटने के लिए अलर्ट किया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर निकलने वाली शोभायात्राओं और प्रभात फेरियों के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। बुलंदशहर के 25 गुरुद्वारों और 13 प्रमुख स्नान घाटों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों ...