मुंगेर, जून 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर बरियारपुर मार्ग के एनएच-333 के किनारे स्थित लोहची बाजार में अतिक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क किनारे लोहे का सुरक्षा घेरा के बाहर दुकानें सजने लगी है। एनएच किनारे जानमाल की क्षति और दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया लोहे का सुरक्षा घेरा भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है, जिससे दुकानें तो दिखती है लेकिन लोहे का सुरक्षा घेरा धीरे धीरे गायब होने लगा है। अतिक्रमणकारी दुकानदारों की वजह से लोहा का सुरक्षा घेश्रै के बाहर भी अब दुकानें सजने लगी है। ठेला समेत फल और सब्जियों की दुकानें तो इस घेरे के बाहर ही लगती है जिससे सड़क की चौड़ाई घटकर रह गई है और यातायात में भारी परेशानी हो रही है। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आलम यह है कि हर दिन बाजार में वाहनों की आवाजाह...