समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव से गायब हुई एक किशोरी के मामला में उजियारपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। किशोरी के पिता ने इस संबंध में थाना में अपने नाबालिग पुत्री का अपहरण होने का आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि उसकी पुत्री 25 दिसंबर की रात्रि करीब 9 बजे खाना खाकर घर के बाहर में वाकिंग कर रही थी, इसी बीच आरोपियो ने उसका अपहरण कर लिया है। आवेदक ने कहा की जब अपहरण की आशंका पर जब पता कर रहा था किया तो गांव के ही कुछ लोग उनके साथ इसी दौरान गांव का ही कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री को उक्त लोगों ने ही अपहरण कर गायब कर दिया है। पुलिस घटना का केस दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...