मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर। लोहंदी कला के छिवलहानाथ कमेटी की ओर से वार्षिक शृंगार और कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कुश्ती प्रतियोगिता का पहलवानों का हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया। कमेटी की ओर से उन्हें पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कुश्ती जिले का बहुत पुराना खेल है। कुश्ती के खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। जिले के अलावा अन्य क्षेत्र से भी पहलवानों ने प्रतिभाग किया। एक दूसरे को पटखनी देने के लिए पहलवानों ने दांवपेच आजमाए। कुश्ती ने दर्शकों का मन मोह लिया। विजेता पहलवानों को कमेटी की ओर से नगद इनाम व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कमलेश केशरवानी, प्रकाश अग्रहरि, मनोज पहलवान, श्याम सिंह, श्याम सिंह यादव, कृष्ण कुमार सिंह, सूरज निषाद, जगपाल ...