कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता दोआबा के बहुचर्चित लोंहदा कांड मामले में आरोपी बनाए गए स्थानीय ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल, उसके पिता जगत नारायण व सहयोगी धर्मेंद्र पाल के घर सोमवार को कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी गई। सीजेएम कोर्ट ने पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है। 30 अक्तूबर को कोर्ट ने कुर्की की उद्घोषणा का आदेश जारी किया था। मामले की अगली तारीख 11 नवंबर मुकर्रर की गई है। सैनी थाना क्षेत्र का लोंहदा गांव मई 2025 में सूबे की राजनीति का केंद्र बन गया था। आरोप है कि ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल ने अपने पिता व भाई सहित अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर विपक्षी को फंसाने के लिए उसके खिलाफ आठ साल की बालिका से रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद प्रधान के विपक्षी को जेल भेज दिया था। इससे आहत होकर उसके पिता राम...