रिषिकेष, मार्च 12 -- मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में भाजपा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई। प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के गुर बताए। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद पर हो, लेकिन उसे अपना बूथ सबसे मजबूत के मंत्र को साथ लेकर ही चलना है। कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को दिए गए दायित्व को भली-भांति निर्वाह करना है। कार्यकर्ताओं को बूथ और शक्ति केन्द्रों पर सक्रिय भागीदारी निभाकर भाजपा के वोटों की संख्या को बढ़ाना है। कमजोर बूथों को मजबूत रखना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। हरिद्वार लोकसभा के संयोजक जयपाल चौहान ने कहा कि सभी मंडलों में बूथों पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं। कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों से समन्वय कर समीक्षा करें। तब जाकर मेरा बूथ, सबसे ...