सहारनपुर, मार्च 8 -- सहारनपुर। सपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने कहा कि कहा कि जैसे समुद्र मंथन हुआ था वैसे ही ये संविधान मंथन है।लोकसभा चुनाव में पीडीए गठबंधन भारी मजबूती के साथ चुनाव में सफलता हासिल करेगा क्योंकि पिछड़े मुस्लिम दलित पूरी तरह एकजुट हो चुके हैं।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए यह हमारी निष्ठा प्रतिष्ठा का चुनाव है। सपा के विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि आपसी भाईचारे को खराब ना करें और वोट के माध्यम से भाजपा को चोट देने का काम करें।बैठक को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी, प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित स...