अयोध्या, जनवरी 21 -- मवई। रामनगरी अयोध्या गुरुवार को एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी। भव्य-दिव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सालगिरह समारोह में शामिल होने आ रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का अयोध्या बाराबंकी जिले की सीमा पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम दौर पर चल रही है। जिले की सीमा स्थित अशरफपुर गंगरेला पेट्रोल पंप पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की अगुवाई में यह स्वागत समारोह आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...