रांची, मई 3 -- राहे, प्रतिनिधि। लोवाहातू गांव के समीप स्थित हितजारा जंगल में शुक्रवार रात एक घायल हाथी को सफलतापूर्वक प्राथमिक उपचार दिया गया। हाथी को बेहोश करने के लिए डॉर्ट गन में दवा भरकर फायर किया गया, जिससे दवा उसके शरीर में प्रविष्ट हो गई। इसके बाद टीम ने हाथी का प्राथमिक इलाज किया। पशु चिकित्सकों के अनुसार दवा के प्रभाव से हाथी धीरे-धीरे स्वस्थ हो जाएगा। इस ऑपरेशन में पलामू से आए अनुभवी पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार और बुंडू रेंज के आरएफओ सुरेंद्र कुमार की प्रमुख भूमिका रही। उनके साथ वनपाल, वनरक्षी, हाथी मित्र और स्थानीय ग्रामीणों ने भी अहम सहयोग दिया। वन विभाग के इस त्वरित और समन्वित प्रयास से हाथी को राहत मिल सकी। ग्रामीणों ने भी वन विभाग की मदद में पूरी तत्परता दिखाई, जिससे ऑपरेशन सफल हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...