चक्रधरपुर, मई 4 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड कार्यालय से 15 किमी दूर रोबोकेरा पंचायत के अंतर्गत लोवासुकरा गांव के लोगो को पिछले एक माह से सोलर प्लांट खराब पड़ा हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीण मुंडा चामू सिंह ने ग्रामीणों का संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत आवेदन का उपायुक्त एंव डीडीसी को सौंपने निर्णय लिया है। बताते चलें कि लोवासुकरा गांव में गंझु टोला, पाहन टोला, मुंडा टोला और माझे टोला में कुल 60 घर है। योजना की माने तो इन सभी घरों में संवेदक को सोलर प्लांट के तहत बिजली उपलब्ध करना था। लेकिन संवेदक ने मात्र 16 में ही लाइट का कनेक्शन कर कार्य बंद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर कुल 34 घरों में लाइट कनेक्शन करने तथा बाकी 19 परिवार के लोगों के घर के बाहर सोलर प्लेट युक्त बल्ब कनेक्शन देने की बात कही गई थी। लेकिन इन सभी बातों ...