रांची, जुलाई 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली में लोवापपीरी गांव में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले तीन दिनों से जला पड़ा है। इस कारण इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ता पिछले तीन दिनों से अंधेरे में है। विभाग को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक इसे बदलने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इधर, मंगलवार को स्थानीय विद्युत कर्मियों ने इसे ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं ही सका। विद्युतकर्मी करमा महतो ने बताया कि इसे बनाया नहीं जा सकता। गांव के लिए एक नया ट्रांसफॉर्मर चाहिए। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...