रांची, जून 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोवादाग गांव में पिछले आठ दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण पूरे गांव लोगों को अंधेरे में रात गुजरना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ग्रामीणों को बिजली, पीने का पानी की समस्या के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई में भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द नया बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाने की गांव में अत्यधिक लोड होने के कारण हमेशा ट्रांसफॉर्मर में शिकायत रहती है। इसलिए 63 केवी के स्थान पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर की मांग की है। इधर विभाग के करम सिंह महतो ने बताया कि ट्रांसफार्मर को खोलकर रांची भेजा गया है बहुत जल्द नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...